त्म सुरक्षा के लिए बच्चों को दिया कराटे का प्रशिक्षण 

0
20
रादौर (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नायरा खेल और सांस्कृतिक विकास ट्रस्ट द्वारा बच्चों को आत्म सुरक्षा के लिए एक दिवसीय कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कोच कुलदीप सिंह और उनके सहयोगियों ने बच्चों को कराटे की नई नई तकनीकों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस तरह की तकनीक बच्चों के आत्मविश्वास को जागृत करती हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में मोना चोपड़ा, दीक्षा, इंदु व आरती आदि स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।