
कैलाश हॉकी स्टेडियम का काम जोरों पर, अब तक 70 से 80 प्रतिशत कार्य पूरा, अंतरराष्टï्रीय मानकों पर तैयार किए जा रहा स्टेडियम जुलाई तक हो सकता है मुकम्मल, हॉकी प्रेमी और खिलाडिय़ों को मिलेगी सौगात-अनीश यादव, उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ
करनाल || शहर के उत्तर-पूर्व में राष्टï्रीय स्तर के कैलाश हॉकी स्टेडियम को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए जी.एस.बी. की लेयर बिछाई जा चुकी है, जल्द ही डब्ल्यू.एम.एम. की परत बिछाई जाएगी। इसके बाद बिटुमिन की लेयर होगी और फिर हॉकी टर्फ बिछाया जाएगा, जो क्वालिटी में अंतरराष्टï्रीय मानकों का होगा। इसके साथ लगते प्रैक्टिस ग्राउण्ड पर भी इतना ही कार्य किया जा चुका है, जो खिलाडिय़ों के वार्मअप होने के लिए बनाया गया है। दूसरी ओर मैदान के पश्चिम में बनाई गई 3 गैलरियों की स्लैब का काम भी जल्द पूरा होने जा रहा है, दो स्लैब डाली जा चुकी है, जबकि 1 पर शटरिंग डाल दी गई है। सोमवार को उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने हॉकी स्टेडियम की प्रगति का जायजा लेने के लिए यहां का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि 3 गैलरियों में बीच की गैलरी वी.आई.पी. के लिए होगी, जबकि अगल-बगल में महिला और पुरूष बैठ सकेंगे। अगले महीने मई में गैलरी का काम मुकम्मल हो जाने की उम्मीद है। इसके ऊपर शैड डाला जाएगा और नीचे बैठने के लिए कुर्सियां लगेंगी। उन्होंने बताया कि ग्राउण्ड की बात करें, तो यह जुलाई में पूरी तरह से मुकम्मल हो जाएगा, उस सूरत में इसका उद्घाटन करवाया जा सकता है। गैलरी के नीचे वी.आई.पी. लाँज, खिलाडिय़ों के लिए कमरे, चेंजिंग रूम व शौचालय रहेंगे। उपायुक्त ने गैलरी के कार्य और हॉकी मैदान में बिछाई गई लेयर की मजबूती चैक की और अपनी संतुष्टिï जाहिर की। कैलाश हॉकी स्टेडियम का मेन ग्राउण्ड 99.4 मीटर लंबा तथा 61 मीटर चौड़ाई में है, जबकि प्रैक्टिस ग्राउण्ड 47.75 गुणा 28 मीटर का है। ग्राउण्ड की फैंसिंग वाल व पानी निकासी की ड्रेन जैसे कार्य पहले ही तैयार किए जा चुके हैं। करीब 27 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र के हॉकी क्रीडा मैदान के बनाने पर अनुमानित 14 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी ओर अब तक इसका करीब 70 से 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह फेडरेशन ऑफ हॉकी स्टेडियम के मानकों पर तैयार किया जा रहा है।
गौर हो कि कैलाश हॉकी स्टेडियम के साथ गुजर रहे मार्ग को स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बिटुमिन व सीमेंट कंक्रीट युक्त बनाए जाने के बाद अब इस एरिया की रौनक काफी बढ़ गई है। बड़ी संख्या में आवास दिखाई देने लगे हैं। कैलाश हॉकी स्टेडियम के बन जाने से यह एरिया खेल सुविधाओं की दृष्टिï से ओर समृद्घ होगा। करनाल जिला और प्रदेश की अन्य जगहों से खिलाड़ी इसमें प्रैक्टिस करके अपने हुनर को तराश सकेंगे और वह छोटी उम्र में ही प्रतिभावान खिलाड़ी बन सकेंगे।
उपायुक्त के निरीक्षण में केएससीएल के जीएम रामफल, एक्सईएन सौरभ गोयल और डीजीएम पुर्णिमा भी मौजूद रही।
