ज्योतिबा फूले ट्रस्ट ने मेहताब को किया सम्मानित

0
10

शाहाबाद मारकंडा,  (सुरजीत विनायक): महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षा विकास ट्रस्ट ने नीट परीक्षा में 720 में से 695 अंक प्राप्त करने वाले मेहताब को सम्मानित किया। ट्रस्ट की प्रदेशाध्यक्ष स्वीटी रंगा ने कहा कि विद्यार्थियों को मेहताब से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहताब ने न केवल अपने माता-पिता, शाहाबाद अपितु पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। जिला युवा विकास संगठन के राष्ट्रीय उपप्रधान मिहां सिंह रंगा कहा कि आज युवा शक्ति को नशे से दूर रहकर मेहताब से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक पढ़ाई कर अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर डा. नीलम सहित मेहताब के परिवारिकजन भी मौजूद थे।