
पिहोवा || राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा (कुरुक्षेत्र) में व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वायरमैन, मशीनिस्ट, मैकेनिक, टीईपीएस सीएनसी ऑपरेटर सीट मेटल ऑपरेटर, ड्रिलिंग मशीन ऑपरेटर, मोटर मकैनिक से आईटीआई पास अपीयर छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार मुहैया करवाने के लिए 1 जून 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिहोवा (कुरुक्षेत्र) में जॉब फेयर में उक्त व्यवसाय के पास आउट/अपीयर छात्र, छात्राओं को स्थाई जॉब हेतु लेने के लिए मैसर्ज अलिना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली कम्पनी के एचआर व उनकी टीम कॅम्पस इंटरव्यू के लिए दिनांक 1 जून 2023 को सुबह 9 बजे संस्थान में आ रही है।
यह कंपनी विभिन्न प्रकार (मारुती मोटर रोज अशोका लेलैंड लुक्स, इंडो फार्म, टोक्यो रड, ब्रिज स्टॉन आदि कंपनियों के ऑटोमोबाईल के स्पेयर पार्टस मैन्युफैक्यरिंग करती है। जॉब की सैलरी लगभग 18 हजार रुपये के साथ ओवर टाइम भी दिया जाऐगा। इस कंपनी में यूनिफॉर्म, ट्रांसपोर्ट, बोनस तथा कैंटीन सुविधा दी जायेंगी। इस कम्पनी में रेगुलर जॉब के लिए दसवीं तथा बारहवीं पास छात्र छात्राएं कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकती है। साक्षात्कार व परीक्षा में बैठने के लिए सभी छात्र, छात्राओं को बायोडाटा व दस्तावेज साथ लेकर आयेंगे। अधिक जानकारी दिए राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान पिहोवा के प्रधानाचार्य राकेश कुमार के मोबाइल नंबर 01741-222355 व शिक्षुता शाखा में जसवंत राय मोठ 94166-57560 पर संपर्क किया जा सकता है।
