जजपा के कार्यकत्र्ता बूथ स्तर पर सगंठन को मजबूत करने का कार्य करें :- जोगध्यान

0
35

बाबैन (रवि कुमार): जजपा के लाडवा हलका प्रधान जोगध्यान ने कहा कि कार्यकत्र्ता किसी भी पार्टी की जान होते है और जजपा का प्रदेश में एक मजबुत संगठन बन चुका है, अब हर कार्यकत्र्ता को को यह संकल्प लेना है कि वो गठबंधन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुंचाऐं और ताकि सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। जोगध्यान लाडवा गांव भूखड़ी में सुरेंद्र भूखड़ी के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ अपना दायित्व निभाना है, ताकि प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जा सके।

महिला ने खुद को अपने बेटे के साथ बीते 3 साल से घर में बंद कर रखा

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में गठबंधन सरकार हर क्षेत्र में सही कार्य कर रही है और उन्होंने सत्ता में आने से पहले जो वायदे जनता से किए थे उन सभी वायदों को पूरा करके अमलिजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर कार्यकत्र्ता को पूरा मान सम्मान मिलता है इसलिए ही लोग जजपा में शामिल हो रहे हैं। जोगध्यान ने कहा कि जजपा के कार्यकत्र्ता बूथ स्तर पर सगंठन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे है और लाडवा हल्के में कार्यकत्र्ता दिनरात मेहनत करके संगठन को मजबूत कर रहे है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जसबीर पंजेटा, सुरेंद्र भूखड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

प्रदेश के हर वर्ग ने मनोहर बजट को सराहा : डॉ. गणेश दत्त