
गांव नारायणगढ़ माजरी में शमशान घाट न होने की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण
बाबैन (रवि कुमार): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मंगलवार को गांव नारायणगढ़ माजरी में लोगों की पिछले काफी समय से अधूरी पड़ी शमशान घाट न होने की समस्या को सुना व आश्वासन दिया। सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने समाजसेवी संदीप गर्ग के आगे गांव में शमशान घाट न होने की समस्या रखी। मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी ओर से जितना भी सहयोग हो सकेगा वह गांव की भलाई के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज ऐसे गांव भी है, जहां पर शमशान घाट ही नहीं है, यह कितने दुख की बात है। ग्रामीणों को कहीं-कहीं पर ही संस्कार करना पड़ता है और कई बार तो लोग संस्कार करने के लिए मना भी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के नुमाइंदे विकास के बड़े-बड़े दावे तो करते है, परंतु धरातल पर कितना विकास किस गांव में हो रहा है वह साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी गंभीर समस्याओं की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के का प्रत्येक गांव उनका अपना गांव है और हल्के के किसी भी गांव में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की इस शमशान घाट की समस्या को लेकर जितना हो सकेगा वह करेंगे, जगह भी ग्रामीणों को मुहैया करवाई जाएगी। मौके पर गुलशन, जगदीश, राजेश कुमार, खेमराज, बरखा राम आदि ग्रामीण मौजूद थे।
