पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : उपायुक्त अनीश यादव

0
26

नागरिकों को समय रहते जल संरक्षण के लिए सचेत होना जरूरी

 बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल || उपायुक्त अनीश यादव ने जिला के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है।
उपायुक्त ने कहा है कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताना और कैसे अलग-अलग तरीकों से जल को संरक्षित किया जा सकता है, इसके लिए निरंतर जल बचाओं विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि भावी पीढी जल बचाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।