
इन्द्री|| अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता हासिल की है। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहने से स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस बारे में जानकारी देते स्कूल प्रबंधन कमेटी के डायरैक्टर विजय अनेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दसवीं कक्षा का परिणाम बेहतरीन आया है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा ईशिता नमन पुत्री वकील संजय मेहता ने सबसे ज्यादा 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसी प्रकार गुरनूर कौर ने 85 प्रतिशत, नमन ने 83 प्रतिशत, वंशिका ने 81 प्रतिशत, करनूर सिंह ने 78 प्रतिशत, यशस्वी कांबोज ने 77 प्रतिशत, अंजलि ने 76 प्रतिशत, एकमनजोत कौर ने 76 प्रतिशत, अनन्या ने 75 प्रतिशत व मन्नत ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर मैरिट में स्थान हासिल किया है। 30 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। विजय अनेजा ने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल संजू भाटिया, नीलम शर्मा, रविन्द्र कुमार, जसबीर सिंह, मंजू चोपड़ा, सचिन कुमार, मनजीत कौर, आशू मलहोत्रा सहित काफी संख्या में स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
