कार्यकर्ताओं को दिया कार्यक्रम का न्यौता

0
31

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): कांग्रेस नेता डा. अनिल भुक्कल ने स्टेशनमाजरी में 30 अप्रैल को कुरूक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सम्मान समारोह का न्यौता दिया। डा. भुक्कल ने बताया कि यह सम्मान समारोह वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा व लाडवा विधायक मेवा सिंह के द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदय भान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित अनेक वरिष्ठ नेता पहुंचेगें। डा. भुक्कल ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल को याद कर रही है। प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और एक बार फिर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की कमान संभालेगें। इस मौके पर सतीश शर्मा, बलदेव चीब्बा, शिवम भसीन, सतपाल टिंडल, प्रवीण, दर्शन सिंह, अशोक भसीन, ओमप्रकाश, राजकुमार मोहनपुर, नरेश धंतौड़ी आदि मौजूद थे।