समाज मे होने वाले अधिकतर अपराधों की जड़ है नशा : अशोक वर्मा

0
5

नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली
बाबैन (रवि कुमार) : हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 218वां एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामसरन माजरा में 219वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन के प्राचार्य रमेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया तो दूसरी और रामसरन माजरा में शिक्षक सुभाष कलसाना की उपस्थित में नशे के विरुद्ध विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डा. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ नशे के कुप्रभावों विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। ड़ा. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सफल करने में सबकी सहभागिता की आवश्यकता है। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एक गाना बनाया गया है जिसके बोल हैं म्हारा हरियाणा नशां तै बचा कै राखियों न यो चिट्टा खा जागा या है काली नागिनी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1985 से एनडीपीएस अधिनियम सम्पूर्ण भारत में लागू किया है। इस अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित नशे जिसे ड्रग्स कहा जाता है पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसमें अफीम चरस हेरोइन भांग चिट्टा स्मैक गांजा कोकीन ब्राउन शुगर नशीली औषधि और नशीले टीके आदि आते हैं। विभिन्न प्रकार के उदाहरणों के माध्यम से डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और अंत में दोनों स्थानों पर जीवन में किसी प्रकार का नशा न करने की शपथ ली। प्राचार्य रमेश कुमार ने कहा कि वे इस और बहुत अधिक संवेदनशील हैं और आज का दिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन हो गया है जब ऐसे सामाजिक विषय पर खुलकर चर्चा हो।  दूसरी और सुभाष कलसाना ने कहा कि भविष्य में विद्यार्थियों के साथ ऐसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर बाबैन स्कूल से ओम प्रकाश, अशोक कुमार, अश्विनी कुमार, प्रवीण कुमार, कर्मबीर, रविन्द्र कुमार, सीमा रानी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।