
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के दी डिस्कवरी वर्ल्ड स्कूल व डिस्कवरी मोंटेससोरी यूएसए की ब्रांच लडवा में आज इन्टरनेशनल मदर्स डे बच्चों ने अपनी माताओं के साथ धूमधाम से मनाया। बच्चों ने जो अपनी अपनी माताओं के लिए कार्ड ओर गिफ्ट बनाए थे वह अपनी माताओ को दिये व सभों माताओ ने इस विभिन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
स्कूल की चेयरमैन राकेश गर्ग ने बताया कि माँ, अम्मी, मम्मा वह कई नामों से जानी जाती है लेकिन वह वही है उसका प्यार, उसकी देखभाल किसी भी भाषा में, दुनिया के किसी भी हिस्से में उसके बच्चे के लिए समान है। उसका दिल अपने बच्चे के लिए फूलों की तरह कोमल है और वह अपने बच्चे के लिए लड़ते हुए चट्टान की तरह सख्त है। दुनिया भर में सभी माँ को धन्यवाद देने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाते हैं। इसलिए मदर्स डे पर अपनी मां को धन्यवाद देने के लिए हम उनके लिए लिए लेकर आए हैं मदर्स डे सेलिब्रेशन। वहीं स्कूल की को ऑर्डिनेटर भावना ने माँ के बारे में कहा कि माँ के आँचल में आकर हर दुख भूल जाऊं! जिंदगी की कड़ी धूप में छाया मुझ पे किये खड़ी रहती है सदा माँ मेरे लिये, माँ के आँचल में आकर हर दुख भूल जाँऊ, हाथ रखे जो सर पे चैन से मै सो जाऊँ! वहीं बच्चों ने अपनी माताओ के साथ खूब मस्ती की। बच्चों को अपनी माताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुति भी पेश की। मौके पर स्कूल स्टॉफ मौजूद था।
