
रादौर (कुलदीप सैनी) : बागवानी विभाग द्वारा किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को गांव हरिपुर जट्टान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के ब्लॉक सलाहकार शुभम कटारिया ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर किसानों को मशरूम की खेती, सब्जियों की फसलों में मल्चिंग, सब्जी की खेती व बांस की स्टैकिंग इत्यादि पर अनुदान राशि दी जाती है। वहीं किसानों के लाभ के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना व भावांतर भरपाई योजना चलाई गई। जिसका किसान भाई लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को विभाग की योजनाओं के बारे जानकारी देना व उन्हें जागरूक करना है, ताकि वह भी योजनाओं का लाभ ले सके।
