चाकू मारकर घायल करके कानों की बालियां लूटने वाले आरोपी को इन्द्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
47
आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की दो बालियां, एक चाकू व एक सरिया की गई बरामद
 करनाल|| पुलिस अधीक्षक करनाल  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला करनाल के थाना इन्द्री की टीम ने  01 मई 2023 की रात को गांव घीसपुरी की एक महिला को चाकू मारकर घायल कर उसके कानों की बालियां छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आरोपी मंहगा सिंह वासी गांव नौरता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में  01 मई 2023 को शिकातयकर्ता रामकिशन पुत्र चतर सिंह वासी घीसपुरी जिला करनाल ने थाना इन्द्री में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि  01 मई को रात के समय उसकी माता लक्ष्मी देवी अपने कमरे में सोई हुई थी। गांव नौरता का रहने वाला मैहंगा सिंह पुत्र धनसिंह चोरी करने की नियत से उसके घर में घुसा। जो उसकी माता पर तेजधार हथियार से हमला करके उससे उसके कानों की सोने की बालियां लूटकर मौका से फरार हो गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में आरोपी के खिलाफ नामजद धारा 392, 323, 234, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश पी/एसआई रामकरण थाना इन्द्री को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से दिनांक 2 मई 2023 को आरोपी योगेश उर्फ मैहंगा सिंह पुत्र धनसिंह वासी नौरता जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना के आधार पर घिसपुरी गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल दिनांक 03 मई को पेश अदातल करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय सूचना के आधार पर जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। आरोपी नशा पूर्ति व अय्यासी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी ट्रांसफार्मर चोरी के आठ मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, एक सरिया व लूटी गई कानों की सोने की दो बालियां बरामद की गई। आरेापी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।