
करनाल|| जिला पुलिस के थाना इंद्री की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मंदिर व गुरुद्वारा से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 5 अप्रैल 2023 को थाना इन्द्री की टीम द्वारा आरोपी विकास पुत्र रंजीत वासी गांव शामगढ़ जिला करनाल को रात के समय रायतखाना गांव के मंदिर में से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांव हैबतपुर के गुरुद्वारा साहिब से गुल्लक में से पैसे चोरी करने की भी वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया था। जिसके बाद आरोपी को गुरुद्वारा के गुल्लक से पैसे चोरी करने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई है। आरोपी को दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आवारा किस्म का व्यक्ति है और शराब का नशा वगैरहा करने का आदी है। मंदिर व गुरुद्वारा में चोरी करने की वारदातों के संबंध में थाना इंद्री में दो अलग-अलग मामले धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज किए गए थे।
