
इन्द्री|| विधायक रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता को कहा कि जब से हलके की जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है तब से लेकर अब तक उनका यही प्रयास रहा है कि वे लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में काफी संख्या में हलके की महिलाएं एवं पुरूष उनके समक्ष भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। लोगों द्वारा उनके संज्ञान में लाई गई अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया जाता है और कुछ शिकायतों एवं समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए फोन के माध्यम से प्रशासन के अधिकारियों को जनता की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए जाते हैं।
विधायक ने बताया कि हलके की जनता द्वारा उनके समक्ष बिजली-पानी, रोजगार, पैंशन, गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, ग्रांटे, पंचायती एवं सरकारी जमीन से संबंधित मामलें, पक्का मकान बनवाने जैसी अनेकों समस्याएं लेकर आती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खंड स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले आयोजित कर जनता को स्वरोजगार अपनाने संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाना ताकि इन योजनाओं का उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम हैं और उनकी आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेडा, वरिष्ठï भाजपा नेता महिन्द्र सिंह पंजोखरा, पार्षद राकेश पाल, महिन्द्र पाल तोमर सहित भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
