
बाबैन (रवि कुमार) : भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त शर्मा ने का कि वितमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आम बजट-2023 में हर वर्ग को राहत किसी न किसी रूप में राहत देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि देश की गरीब जनता के लिए जो विकासात्मक योजनाएं चलाई जा रही है उसके लिए और बजट बढ़ेगा। देश की आजादी के अमृत काल का ये पहला बजट है। भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त शर्मा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस बजट में हर वर्ग को राहत पहुंचने साथ-साथ खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुनिया में सुस्ती के बावजूद भी भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है और दुनिया भर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की हैं। वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट-2023 में आयकर की सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 7 लाख रूपये करने पर आम करदाताओं को राहत देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
कृमि दिवस के चलते 1 से 19 साल के बच्चों को अल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई गई-कांउसलर सम्राट खेड़ा
उन्होंने बताया कि लोगों को जिस तरह के बजट की उम्मीद थी ठीक वैसा ही बजट देश के लोगों के सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह आम बजट युवाओं, किसानों, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी वर्ग, कर्मचारी एवं महिलाओं इत्यादि को राहत पहुंचाने वाला बजट है और इन सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विकास योजनाएं बनाई हैं और हर योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस आम बजट में राशि बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि वित बजट के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान कर महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि लोगों, अन्य पिछडे वर्गो अनुसूचित जातियों, जन जातियों दिव्यांगजनों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया है। उन्होनें कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत करोड़ों रूपये की राशि में वृद्धि की है।
गांव धनोरा जागीर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोल मॉडल प्रोग्राम का आयोजन
उन्होंने बताया कि इस बजट से जीडीपी दर 7 फीसदी रहने का अनुमान है और तेजी से बढने वाली इकॉनमी में भारत की बेरोजगारी दर कम हुई है। उन्होंने कहा कि इस आम बजट से कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है और खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाया है। इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है। देश के करोड़ों गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि के बजट को बढाया गया है। इस मौके पर प्यारे लाल, अमरलाल, आशाराम, विजय कुमार, हरविन्द्र सिंह, राजन, सुभाष, दीपचंद, सीमा, सोनू व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
