चुनाव से पहले ही मिले आजाद उम्मीदवार को भी चुनाव निशान : संदीप गर्ग

0
14

बाबैन (रवि कुमार):बाबैन के गांव मंगोली रांगडान में स्टालवार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग गांव के सरपंच प्रतिनिधी ताजबीर सिंह विर्क के निवास पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। पार्टी के प्रत्याशी के तर्ज पर आजाद उम्मीदवार को भी चुनाव से पहले ही मिलना चाहिए चुनाव निशान।
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग को लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले ही जो भी इच्छुक व्यक्ति आजाद प्रत्याशी के रूप में विधानसभा व लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहता हो, उसे चुनाव आयोग को पहले ही चुनाव निशान चुनाव निशान चुनने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा क्योंकि जिस समय आजाद उम्मीदवार को चुनाव निशान मिलता है उस समय चुनाव में कुछ ही समय शेष रह जाता है, जिसके कारण आजाद प्रत्याशी अपने चुनाव निशान को अपने पूरे विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में प्रचलित नहीं कर पाता। जिसके कारण उसे कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कुछ ऐसे नियम बनाने चाहिए। जिससे कि आजाद प्रत्याशी भी समय रहते अपने लोकसभा व विधानसभा में आजाद प्रत्याशी के रूप में उस चुनाव निशान के साथ अपने चुनाव की तैयारी कर सकें और अपने हलके के लोगों को अपने चुनाव निशान के बारे में बता कर अपनी पहचान करा सके। वही उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी पार्टी के चुनाव निशान पर चुनाव लड़ते हैं, उनको कम तैयारी करनी पड़ती है और आसानी से वह अपनी पहचान बना लेते हैं, परंतु जिन प्रत्याशियों को आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना होता है। वह कम समय में अपने चुनाव निशान को लोगों तक नहीं पहुंचा पाते, जिसके कारण कई बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। मौके पर पूर्व सरपंच कवलजीत सिंह, उदयवीर सिंह विर्क, जोधवीर सिंह विर्क, प्रदीप कुमार, प्रेमचंद, जयचंद, मंगल सिंह ,गुरदास ,रिशिपाल, लाभ सिंह, अनिल कुमार, गुरदीप कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।