रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब का हुआ पदग्रहण समारोह आयोजित

0
10
????????????????????????????????????

हर आने वाली पीढ़ी पिछली पीढ़ी से बेहतर होना विधि का विधान: राजपाल
लाडवा, 9 जुलाई(नरेश गर्ग): लाडवा की रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब का पदग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
इंस्टालेशन चेयरमैन पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष अमित सिंघल ने बताया कि रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब में अंतर्राष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक हर किसी का सत्र एक जुलाई से 30 जून तक होता है। जिसके तहत लाडवा क्लब के 2023-24 के लिए चुने हुए प्रधानों का सत्र भी एक जुलाई को शुरू हुआ। जिसमें रोटरी प्रधान अंकुर गुप्ता व रोट्रेक्ट प्रधान गौरव गंभीर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधानों का पदग्रहण समारोह एक निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें मंडल 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट राजपाल सिंह मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं रोटरी जोन 14 के सहायक मंडलाध्यक्ष डा. नीरज मित्तल, रोटरी जोन 13 व 14 के सहायक प्रशिक्षक विकास सिंघल व रोट्रेक्ट मंडल 3080 प्रतिनिधि चिन्मय अभि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि व क्लब के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और रोटरी वर्ष 2022-23 के प्रधान विशाल मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात दोनों क्लबों के 2022-23 के प्रधानों ने अपना प्रधान पद का कॉलर 2023-24 के प्रधानों को पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं रोटरी प्रधान अंकुर गुप्ता ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्होनें मुझे प्रधान बनाया है उसके लिए मैं सबका धन्यवादी हूँ और सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से रोटरी लाडवा की तरफ से समाज के लिए बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्य करेंगे। रोट्रैक्ट प्रधान गौरव गंभीर ने वर्ष भर में किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यातिथि राजपाल सिंह ने कहा कि रोटरी लाडवा के पिछले प्रधान के नेतृत्व में क्लब ने प्रोजेक्ट परिणय व प्रोजेक्ट आहार सहित बहुत अच्छे कार्य किये लेकिन हर नया प्रधान उससे और अच्छा करता है। क्योंकि ये विधि का विधान है कि हर आने वाली पीढ़ी अपनी पिछली पीढ़ी से एक कदम आगे होती है और उसी विधान पर चलते हुए रोटरी लाडवा इस वर्ष भी बहुत अच्छे सामाजिक कार्य करेगी। विशिष्ट अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष डा. नीरज मित्तल ने रोटरी द्वारा विश्व से पोलियो खत्म करने का श्रेय हर रोटरी सदस्य को दिया। डीआरआर चिन्मय अभि ने युवाओं को अपने अंदर निखार लाकर समाजसेवा के कार्यों में वृद्वि करने के लिए प्रेरित किया। वहीं दोनों क्लबों की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें इशांत गोयल को रोटरी क्लब का सचिव, संजीव जिंदल को कोषाध्यक्ष और दीपक बंसल को सह सचिव नियुक्त किया गया। रोट्रैक्ट क्लब में शुभम गर्ग को सचिव, देवांकुर गोयल को कोषाध्यक्ष, इशांत गर्ग को उपप्रधान और चिराग मेहता को सह सचिव नियुक्त किया गया। मुख्यतिथि ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पिन लगाकर उनका पदग्रहण करवाया। मुख्यातिथि द्वारा रोटरी व रोट्रैक्ट में नई सदस्य्ता ग्रहण करने वाले सदस्यों का भी पिन लगाकर स्वागत किया। क्लब की ओर से मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से समारोह में समयनिष्ठा पुरस्कार अनुभव गर्ग व उर्वशी गर्ग, विभिन्न युगल पुरस्कार वर्गों में विकास बंसल, डिंपल गुम्बर, राजेश वर्मा, अरुण करूड़वाल, डा. अमृत गर्ग व मनन जिंदल को प्रदान किया गया। लक्की ड्रॉ विजेता नरेन्द्र सिंघल व हरनेक सिंह रहे। मंच संचालन शुभम गोयल व ऋषभ सिंघल द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व मंडलाध्यक्ष अजय मदान ने डॉ अमृत गर्ग, अमित सिंघल व शुभम गोयल को पॉल हेरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग, राकेश खुराना, सुनील गर्ग, भूपिन्द्र सिंह, संजीव जिंदल, रविकांत गिरधर, नरेश गर्ग, वरिन्द्र सिंह, राजेश मिगलानी, सुमित गोयल, शुभम धीमान, गर्वित धवन, राहुल धीमान, लक्ष्य धवन, गीतांश करूड़वाल, दीपक बंसल, अमित कंसल, इंदरबीर कौर, डा. शाइना मित्तल, स्वाति गुप्ता, करुणा गुप्ता, नेहा मित्तल, सीमा सिंघल, सीमा गुम्बर, संगीता गर्ग, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।