गांव ब्राहाण में ग्रामीणों के खाते से पैसे निकलने के मोबाइल पर आए मैसेज, ग्रामीणों हुए डाक घर पर जमा डाक पोस्ट मास्टर ग्रामीणों के पैसे लेकर हुआ फरार

0
13

लाडवा, 30 जून(नरेश गर्ग): लाडवा के गांव ब्राहाण में डाक पोस्ट मास्टर ही ग्रामीणों के पैसे लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न केवल उनके खाते से पैसे निकलने के मोबाइल पर मैसेज आ रहे है, बल्कि उन्होंने जो पैसे नगद जमा करने के लिए दिए थे वो पैसे भी जमा नहीं किये है। मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को नोर्थ जोन के अधिकारी विकास आनंद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सामने डाक घर का ताला तोडक़र जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की डाकखाने का पोस्ट अधिकारी संजय कुमार ने उनके साथ घपला किया और उनके न केवल पैसे लेकर भाग गया, बल्कि उनके खाते से पैसे निकलने के भी मैसेज आने लग रहे है। दो दिनों से पोस्ट अधिकारी न तो डाकघर में आया और न ही फोन उठा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष पनपा हुआ है।
ग्रामीण सोनू, राहुल, हरि राम, बबली देवी, केला देवी, बिमला, उषा देवी, राम प्यारी, सीता देवी आदि ने बताया कि डाकघर का पोस्ट मास्टर संजय कुमार न तो दो दिनों से डाकघर में आ रहा है और न ही फोन उठा रहा है। उन्होंने कहा कि नगद दिए गए पैसे भी उनके जमा नहीं किए औश्र 28 जून से उनके खातों से पैसे भी कटने शुरू हो गए। वह दिहाड़ी मजदूरी करके एक-एक पैसा करके डाकघर में जमा करवाते थे, ताकि बाद में एक साथ काम आ सके, लेकिन उनकी पूरी कमाई लेकर पोस्ट अधिकारी गायब हो गया। उन्होंने सरकार व प्रशासन से उनके पैसों की भरपाई करवाने की मांग की गई है। ग्रामीणों के अनुसार किसी के  70 तो किसी के 60 हजार तो किसी के बीस हजार लेकर फरार हो गया। करीब 5 से 7 लाख रुपए तक वह फरार है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।  मौके पर जांच करने पहुंचे नोर्थ जोन के पोस्ट अधिकारी विकास आनंद ने बताया कि 28 जून को लाडवा ब्रांच के पोस्ट अधिकारी ने हमें अवगत करवाया था की ब्राहण डाकघर का पोस्ट अधिकारी संजय कुमार पैसे जमा नहीं करवा रहा है। तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए संजय से संपर्क किया और पैसे जमा करवाने की बात कहीं तो उन्होंने शुक्रवार 30 जून को सुबह दस बजे तक पैसे जमा करवाने को कहां था क्योंकि वीरवार को ईद की छुट्टी थी। शुक्रवार को जब उसने पैसे जमा नहीं करवाए तो उससे संपर्क किया, लेकिन उसने फोन भी नहीं उठाया तो वह मौके पर पहुंचे है। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात करके गांव के सरपंच व नंबरदार की देखरेख में डाकघर का ताला तोड़ा गया है। अभी तक की जांच में करीब 1 लाख 68 हजार रुपए का मामला सामने आया है। अभी जांच जारी है जो भी नुकसान होगा ग्रामीणों की भरपाई करवाई जाएगी। उन्होंने इससे कुछ कहने से मना कर दिया क्योंकि अगली कार्रवाई जांच के बाद ही होगी। अभी जांच जारी है और उससे संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है। उसके परिजनों को भी सूचित किया गया है। उसका भाई मौके पर आया है, लेकिन बताया जाता है कि वह अभी तक घर नहीं आया है।