आपदा की घडी में सरकार के साथ-साथ पूरा प्रशासन लोगों के साथ हर संभव मदद के लिए तत्पर है:-विधायक रामकुमार कश्यप

0
21

इन्द्रीविजय काम्बोज ||

विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि यमुना नदी में आई बाढ से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और आपदा की घडी में सरकार के साथ-साथ पूरा प्रशासन लोगों के साथ हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बाढग्रस्त इलाकों में राहत सामग्र्री निरंतर पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में विधायक ने सिविल अस्पताल में बाढग्रस्त इलाकों को लेकर स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि पिछले कई दिनों से भारी वर्षा के कारण यमुना नदी के साथ लगते गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार को निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में जितने भी जरूरतमंद एवं बाढ से प्रभावित हुए लोगों की चिकित्सा जांच करके उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि बाढ़ व बरसात के बाद जलजमाव वाले क्षेत्रों में जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी, खांसी, बुखार से लेकर डायरिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ अन्य तरह के रोग इन बीमारियों में शामिल रहते हैं। ऐसे में इन जल जनित रोगों के पनपने की संभावना भी बढ़ गई है। इसलिए बाढग्रस्त इलाकों में मेडिकल कैम्प इत्यादि लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं समय रहते उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बाढग्रस्त गांव डेरा हलवाना की कुछ गर्भवती महिलाओं की जांच करने बारे कहा तथा जब तक इन महिलाओं की डिलीवरी नहीं हो जाती तब तक उन्हें अस्पताल में दाखिल कर उन्हें चिकित्सा मुहैया करवाई जाए।   विधायक ने बैठक में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों को शुद्घ जल उपलब्ध करवाया जाए और समय-समय पर उनके सैंपल लिए जाए ताकि लोगों को शुद्ध पीने का पानी ही लोगों को उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पानी न होने की वजह से हमें डायरिया, टाइफाइड व पीलिया जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त लोगों से अपील की कि जब तक बाढ़ से बनी स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक वे सार्वजनिक नलों के पानी का प्रयोग न करें, क्योंकि इस पानी की वजह से हम अनेक बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बाढ जैसी आपदा से निपटने के लिए जिस तरह प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों के साथ मिलकर सामना किया है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने आमजन से अपील की कि आपदा के समय घबराए नहीं बल्कि प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ जैसी आपदा को गंभीरता से लिया है और प्राकृतिक आपदा में सरकार लोगों के साथ चट्टान की तरह खडी है। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य विभाग कार्यकारी अभियंता विकास बालियान, एसडीओ अर्पित धीमान, गौरव सैनी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।