
रादौर (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के गांव नाहरपुर निवासी एक युवक ने नीलोखेड़ी के गांव जांबा निवासी महिला बिमला पर उसे कनाडा भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को बरसान निवासी मेरे रिश्तेदार से मेरी विदेश जाने को लेकर बात हुई। जिस पर उसके रिश्तेदार सतीश कुमार ने उसे बताया कि उसकी साली काफी समय से कनाडा में रहती है, जो कि कम पैसे में उसे विदेश भेज सकती है। जिसको लेकर वह उससे बात करेगा। 28 दिसंबर को सतीश ने उसे कहा कि उसकी साली से मेरी बात हो गई है वह उसे बहुत ही जल्द कनाड़ा बुला लेगी। जिसके लिए उसने तुम्हारे कुछ कागजात मांगे है, जो उसे देने होगें। 13 जनवरी 2022 को सतीश ने कहा कि बिमला कागजात व फाइल चार्ज के 10 हजार रूपए मांग रही है। उसने कागजात उनके बताएं मोबाइल नंबर पर वाट्सएप कर दिए व पैसे भी उनके द्वारा बताएं गए बैंक अकाउंट में डाल दिए। 29 जनवरी 2022 को उसके पास बिमला का फोन आया और वह उसे कहने लगी कि उसका काम हो जाएगा। इस काम के 7 लाख रूपए लगेंगे। पैसे थोड़े-थोड़े कर देने होंगे, क्योंकि अलग-अलग चार्ज के पैसे देने पड़ते है। फिर उसका पासपोर्ट व फैमिली आईडी मंगवाई गई और कहा कि 25 हजार रूपए उसके बैंक अकाउंट में भेज दो। उसके बाद बिमला कहने लगी कि दिसंबर 2022 तक ढ़ाई लाख रूपए उसे देने होंगे। उसके बाद वह उसे कनाडा भेज देगी। कनाडा पहुंचने के बाद उसे साढ़े 4 लाख रूपए और देने होंगे। 30 जून 2022 को बिमला ने उसे कहा कि वह इंडिया आ गई है। 50 हजार रूपए लेकर वह उसके घर आ जाए। जिस पर उसने 26 हजार रूपए उसके बताएं बैंक अकाउंट में भेज दिए व 4 हजार रूपए कैश लेकर उसके घर गया। उसके बाद उसने फिर से पैसों की डिमांड की, जिस पर उसने उसके बैंक अकांउट में पैसे भेज दिए। दिसंबर माह में 1 लाख 31 हजार रूपए फिर से वह बिमला को उसके घर पर कैश देकर आया। दिसंबर तक उसने करीब ढ़ाई लाख रूपए बिमला को दे दिए। लेकिन उसके बाद वह टाल मटोल करने लगी और उसे कनाड़ा नहीं भेजा। उसके बाद उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जब उसने पैसे वापस देने बारे कहा कि तो उससे कहा कि उसके पास कोई पैसे नहीं है। अगर पैसे मांगे तो वह उसे झूठे केस में फंसा देगी। बिमला ने उसे न तो उसे कनाड़ा भेजा व न ही उसके पैसे वापस दिए।
