
इन्द्री|| इन्द्री में एक बार फिर से तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है | लाडवा करनाल रोड पर इंद्री तहसील के सामने एक तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी ने एक बाइक व ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन महिलाएं व दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इन्द्री के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया ।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें करनाल रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर से करनाल की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने तहसील परिसर इंद्री के सामने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर इंद्री की ओर आ रही ब्रेजा गाड़ी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार शुभम, उसकी दादी संतोष वासी करनाल घायल हो गए। जबकि ब्रेजा गाड़ी में सवार सुमित, मीना देवी और सपना वासी यमुनानगर भी घायल हो गए। इस दौरान दोनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले में जांच अधिकारी रामकरण का कहना है कि गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
