यू-डाईस बारे दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
14
शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस आहुजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सभी विद्यालयों के स्कूली मुखियाओं ने भाग लिया। बैठक में एपीसी क्रांति चावला ने स्कूली मुखियाओं को यू-डाईस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीईओ डा. आहुजा ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय मुखिया यू-डाईस प्रपत्र स्कूल की वास्तविक स्थिति अनुसार भौतिक सुविधाओं को भरे, यदि कोई त्रुटि है तो उसे दूर करें तथा उसे एमएसआई पोर्टल पर अपलोड करेंं। आहुजा ने बताया कि कलस्टर एवं ब्लॉक स्तर पर 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाना है जोकि इन प्रपत्रों की जांच करेंगी। उन्होंने बताया कि कलस्टर स्तर पर कलस्टर हैड एबीआरसी व अन्य कोई स्कूली मुखिया इस कार्य को करेगें। सम्पूर्ण कार्य 27 अप्रैल तक कलस्टर स्तर पर पूरा किया जाना है। इस अवसर पर जेई सोहनलाल, एबीआरसी विष्णु, सारिका, बीआरपी कोमल ने भी स्कूली मुखियाओं को यू-डाईस बारे जानकारी दी। इस मौके पर प्राचार्य मलकीत सिंह, प्राचार्य भूपेंद्र सिंह, प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद, प्राचार्य वीरेंद्र शर्मा, मुख्याध्यपिका रूपेंद्र कौर, मुख्याध्यापिका सुषमा, रामप्रसाद, अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के मुखिया मौजूद थे।