सडकों की मजबूती होगी तो, तेज गति से घूमेगा विकास का पहिया-विधायक रामकुमार कश्यप

0
23

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को दी करोड़ों रूपये की राशि की सौगात, होगा 16 सडकों का निर्माण।
इन्द्री विजय काम्बोज
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि विकास की गति का पहिया तेज गति से दौडता है, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सडक तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। इन्द्री  विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा क्षेत्र की 77.05 किलोमीटर की 16 नई सडक़े एवं मुरम्मत कार्य के लिए लगभग 25 करोड रूपयेे की राशि मंजूर की हलके की जनता को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे। विधायक रामकुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव मटक माजरी से ब्याना 6.30 किलोमीटर, खुखनी से कलरी 2.20 किलोमीटर, एनएच-1 रम्बा(करनाल इन्द्री रोड 5.01 किलोमीटर, बदरपुर से हलवाना 3 किलोमीटर, गढपुर टापू रोड 1.98 किलोमीटर, गांधी नगर अप्प रोड 1.48 किलोमीटर, गढी जाटान अप्प रोड 1.50 किलोमीटर, तुसंग अप्प रोड 1.37 किलोमीटर तक इसी प्रकार बलडी अप्प रोड 0.24 किलोमीटर, नेवल, घीड, गढीबीरबल रोड 32.21 किलोमीटर, बडसामी से धानौरा 5 किलोमीटर, डबकौली कलां अप्प रोड 1.40 किलोमीटर, इन्द्री से उमरी 9.66 किलोमीटर, खेडी मानसिंह अप्प रोड 1.16 किलोमीटर तथा अतिरिक्त प्रस्तावित गौरगढ से गुमटो 2.60 किलोमीटर व खानपुर से छापर 1.70 किलोमीटर तक आदि गांवों में सडक़ों का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के निर्माण की मंजूरी देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन्द्री विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बहुत बडी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य हों ताकि लोगों को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने हरियाणा प्रदेश को देश में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी और अधिक से अधिक विकास कार्य करवाएं जाऐंगे। उन्होंने ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, कृषि को बढ़ावा देने, अनेकों विकासात्मक योजनाएं लागू कर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है।