2024 में जनता ने आर्शीवाद दिया तो हल्के में भरपूर विकास व सामाजिक कार्य किये जाएंगे: संदीप गर्ग

0
9
बाबैन में कई युवाओं व लोगों ने समाजसेवी संदीप गर्ग को सामाजिक कार्यो को लेकर किया सम्मानित
बाबैन, 19 जून (रवि कुमार):स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में करवाए जा रहे हैं अनेक सामाजिक कार्यो से प्रेरित होकर सोमवार को बाबैन में कई युवा व लोग समाजसेवी संदीप गर्ग से मिले और फूल गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
तरसेम कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, राजिन्द्र, राजकुमार, बलविन्द्र सिंह, राहुल, मनप्रीत कौर, ममता रानी, अरूण आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो जनहित के कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लाडवा हल्के में चार रसोई चलाई जा रही है। इसके अलावा एक मेडिकल वैन, एंबुलेंस वैन, कई सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं और कई खेल नर्सरी भी गोद ली गई है। जिससे कि बच्चे खिलाड़ी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जितने भी लाडवा हलके की जनता के हित के कार्य करवाए जा रहे हैं उतने आज तक किसी भी नेता या समाजसेवी द्वारा नहीं करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाजसेवी संदीप गर्ग का साथ देना चाहिए। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यदि लाडवा हल्के की जनता ने उन्हें 2024 के विधानसभा चुनावों में लाडवा हल्के का विधायक बनाया तो वह सोच भी नहीं सकते कि हल्के के लिए वह कितने कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में अनेक योजनाएं हल्के के लोगों को लेकर चल रही है। जिन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा और उनके द्वारा जो भी जनहित के कार्य करवाए जा रहे हैं वह लाडवा हलके की जनता को अपना परिवार मानते हुए उनके लिए करवाए जा रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।