23 जुलाई तक मांगें नहीं माने तो करेगें शिक्षा मंत्री के घर का घेराव-मिड़ डे मिल वर्कस

0
25

इन्द्री विजय काम्बोज ||
हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बन्द करने व बंद स्कूलो में से मिड डे मील वर्करो को नौकरी से हटाने के विरोध में व कई अन्य मांगो को लेकर शिक्षा मत्री के आवास पर यमुनानगर में रैली / प्रदर्शन।होगा जिसकी तैयारी के लिये 24 जून को करनाल में सीटू कार्यालय में मींटिग का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर इन्द्री के हर्बल पार्क में एक मींटिग का आयेाजन किया गया। मींटिग की अध्यक्षता जिला प्रधान शिमला ने की। मींटिग का संचालन कैशियर ओपी माटा ने किया। इन्द्री हर्बल पार्क में हुई इस मींटिग में जिला प्रधान शिमला, कैशियर ओपी माटा व मंजू ने संयुक्त रूप से बताया कि मिड डे मील वर्कस के परिवार भूखों मरने की कगार पर है। अपनी मांगों को लेकर युनियन इससे पहले 18 अप्रैल 2023 को भी राज्य भर में प्रदर्शन की कार्यवाहियां कर चूकी है तथा 20 अप्रैल को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह से भी मिला था। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जल्द ही डायरैक्टर मौलिक शिक्षा विभाग से बातचीत करवा कर सभी मंागो का निदान करवा दिया जायेगा लेकिन मांगो।को लागू करवाना तो दूर की बात उल्टा स्कूलों को मर्ज करने व बंद करने की सरकार की नीति को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके चलते मिड डे मील वर्कर्स की छंटनी की जा रही है। सरकार द्वारा लागू की जा रही नई शिक्षा नीति किसी के भी हित में नहीं है। हमें 12 की बजाय 10 महीनों का माानदेय मिलता है। यह हमारे साथ भेदभाव है। हमारी मुख्य मांगों में वेतन 12 महीने मिलना, न्यूनतम वेतन 26000 मिलना, रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करना, वद्र्री भत्त 2000 करना सहित कई अन्य मांगे है। युनियन के नेताओं ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यदि 22 जुलाई से पहले मांगो को लागू नही किया गया तो 23 जुलाई को हजारों मिड डे  मिल वर्कस शिक्षा मत्री के आवास का घेराव करेगी।इस मौके पर गीता, मीना, सतपाल सैनी, संतोष, मतलेश, मंजीत सहित काफी संख्या में यूनियन सदस्यों ने भाग लिया।