
करनाल 4 जून, रविवार को करनाल के कैथल रोड पर भगवान श्री परशुराम शिव ब्राह्मण सभा करनाल द्वारा भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाग लिया तथा भगवान श्री परशुराम शिव ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों एवं समाज से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर अपने अभिभाषण में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी सम्पूर्ण मानव जाति का कल्याण करें यही कामना करता हूँ। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज वह इस आयोजन में विशाल परिवार के रूप में पहुंचे अपने समाज बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए आयोजन में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही उनके माता पिता से ये सीख मिली है कि अगर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे, उनकी दुआएं अगर मिलती रहें, तो कोई भी बाधा आपके जीवन में नहीं आती और आपका मन एवं मस्तिष्क का ध्यान हमेशा सद्कर्मों की तरफ रहता है और सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा की वह अपने आपको अत्यंत सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि आज उन्हें ऐसे सौभाग्यशाली दिन पर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने का अवसर मिला है। कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अगर चाहते हो कि जीवन में सफलता हमेशा आपके कदम चूमे तो उसके लिए जीवन में ईमानदारी और लगन से मेहनत करना तो जरूरी होता है पर साथ में इस बात का भी पालन करें कि भले ही आप अपने काम में कितने ही व्यस्त क्यों ना हो परंतु अपने माता पिता की सेवा करना, उनका आशीर्वाद लेना, अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना, महापुरूर्षों की संगत में बैठना, उनसे आशीर्वाद लेना कभी ना भूलें। अगर आप नियमित रुप से अपने माता पिता की सेवा करने का समय निकालेंगे, घर में, समाज में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहेंगे, महापुरूर्षों की संगत में समय बिताएंगे तो निश्चित तौर पर दिन दुुगनी रात चौगुनी तरक्की प्राप्त करेंगे।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा आज से करीब 10 महीने पहले जब वह सांसद बने तो इसके उपरांत जब वह रोजाना लोगों के साथ मिलते हुए विचार आदान-प्रदान करते तो उन्हें अनुभव हुआ कि प्रदेश का ब्राह्मण वर्ग अपने हितों को लेकर चिंतित है और ब्राह्मण समाज के लोग प्रदेश सरकार से खुश नहीं हैं लेकिन जब उन्होंने प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल की कार्यशैली को नजदीक से देखना का मिला तो उन्हें महसूस हुआ कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में प्रदेश की जनता को पारदर्शी मुख्यमंत्री मिला है जो सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के तहत प्रदेश के हर वर्ग की बात सुनने को हमेशा तैयार रहते हैं।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट नहीं है तथा अपनी आवाज सरकार के सामने सही ढंग से नहीं उठा सके है, लेकिन जब समाज के लोग प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष ब्राह्मण समाज की समस्याओं तथा उनकी मांगों को सही ढंग से रखेंगे तो मुख्यमंत्री उनकी बात को जरूर सुनेंगे और इसके बाद दिसंबर महीने में परशुराम महाकुंभ के अवसर पर जब उनकी मौजूदगी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने करनाल में एकजुट होकर सक्षम तरीके से अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तो उन्होंने ब्राह्मण समाज की 13 मांगों में से 10 मांगों को मौके पर ही मानकर उन्हें पूरा करने की मंच से ही घोषणा कर दी थी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि परशुराम महाकुंभ के कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज की सबसे बड़ी मांग गौढ़ ब्राह्मण कॉलेज को पहरावर की जमीन लीज पर देने की बात मुख्यमंत्री ने पूरी कर दी, कैथल मेडिकल कॉलेज भगवान श्री परशुराम जी के नाम पर किया जाना, भगवान परशुराम जी के नाम से डाक टिकट जारी होना आदि मांगें पूरी हो चुकी हैं, जल्द ही बाकी मांगें भी पूरी होंगी। ब्राह्मण समाज की मांगों को पूरा करने करने के लिए संसद कार्तिकेय शर्मा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आगे कहा जहाँ एक ओर हरियाणा प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रहा है वहीं हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के चलते विश्व में नित नए मुकाम हासिल कर रहा है।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने जोशीले अभिभाषण में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है ब्राह्मण समाज ने हमेशा से ही आगे होकर ना केवल समाज को दिशा देने का काम किया है बल्कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है।
इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह सब भगवान श्री परशुराम तथा समाज के बड़े बुजुर्ग लोगों के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव पर पहुंचकर उन्हें खुशी हो रही है यहां पहुंच कर उन्हें समाज के बड़े बुजुर्गों तथा युवाओं का प्यार मिला इसके लिए वह समाज के आभारी हैं उन्होंने करनाल तथा ब्राह्मण समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह हमेशा समाज हित में कार्य करने के लिए आगे रहेंगे।
