
करनाल|| शंशाक कुमार सावन भा.पु.से. द्वारा दोहपर के समय बतौर पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण किया गया। एसपी महोदय ने पदभार संभालते ही मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला पुलिस करनाल द्वारा पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अतिशीघ्र व कानून के दायरे में रहकर निपटारा किया जाएगा। *उन्होने बताया कि करनाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिती बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, किसी भी तरह के अपराध पर रोकथाम लगाने, जिले में अवैध कारोबारों पर पूर्णतयाः अंकुश लगाने व लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना, करनाल पुलिस के प्राथमिक कार्य होंगे।* मीडिया के माध्यम से उन्होने करनाल वासियों को आश्वस्त किया कि करनाल वासी अपनी किसी भी प्रकार की जायज समस्याओं को लेकर उनके कार्यालय में उसने मिल सकते हैं। जिला करनाल में अपराध घटित ना होने देना, अपराध घटित होने की सूरत में उस पर त्वरित कार्यवाही करके असल दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द सजा दिलाकर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास करनाल पुलिस करेगी। वंही पुलिस अधीक्षक महोदय ने करनाल वासियों से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शंशाक कुमार सावन भा.पु.से. 2015 बेच के ईमानदार, कर्मठ व एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं। उन्होने अपनी मेहनत के बल पर आईपीएस तक का सफर तय किया है। *पुलिस अधीक्षक महोदय ने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बी.टेक की डिग्री की हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय को उनके बेहतर अनुसंधान कार्य व बेहतर सेवाओं के लिए वर्ष 2020 में केंद्रीय गृहमंत्री पदक से भी नवाजा गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला पानीपत में 27 महीने से अधिक की सेवाएं देने के बाद जिला करनाल में बतौर पुलिस अधीक्षक पदभार संभाला है। जिला पानीपत में अपनी सेवा देने से पहले उन्होंने पुलिस अधीक्षक कैथल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुड़गांव व एएसपी झज्जर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं।* बतौर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही उन्होने करनाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा खत्री, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक शहर श्री बीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक करनाल-2 श्री गौरव फोगाट व उप पुलिस अधीक्षक घरौंडा श्री मनोज कुमार के साथ भेंट वार्ता की और उन्हें अपराध पर रोकथाम लगाने के निर्देश दिये व शिकायतकर्ताओं की परिवादों पर त्वरित व कानून के दायरे में रहकर कार्यवाही करते हुये समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि पुलिस का प्रथम कर्तव्य जन सेवा करना होना चाहिये।
