शहीद उधम सिंह स्कूल में आयोजित समर कैंप के पहले दिन सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने लिया भाग

0
9

इन्द्री
शहीद उधम सिंह स्कूल इन्द्री में समर कैंप के पहले ही दिन जोश देखने को मिला। समर कैंप के लिए आए बच्चों ने अपनी अनेकों प्रकार की प्रतिभाएं दिखाई। सुबह 9 बजे से शुरू हुए प्रोग्राम में छोटे छोटे बच्चों ने अनेक प्रकार की कलाकृतियां एवं फायर फ्री फूड बनाकर अध्यापकों का मन मोह लिया। समर कैंप में आए बच्चों ने अपने अध्यापकों से कई प्रकार के गुर सीखे । इस समर कैंप को सफल बनाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा प्रिंसिपल ज्योति खरबंदा, सोनिया कांबोज व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। लगभग 4 घंटे चले कार्यक्रम के बाद प्रिंसिपल श्रीमति ज्योति खरबंदा एवं मैनेजमैंट ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।