
इंद्री||शहीद उधम सिंह स्कूल इंद्री में पूरे जोश के साथ मनाया गया मदर्स डे । शहीद उधम सिंह स्कूल में मदर्स डे के लिए कई दिन से चल रही तैयारियों के बाद आज बच्चों ने अपनी माताओं के सामने दिखाई अनेक प्रतिभाएं। सुबह 9 बजे से शुरू हुए प्रोग्राम में छोटे छोटे बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहनकर, बड़े बच्चे हरियाणवी एवं पंजाबी स्टाइल की पोशाक के साथ अलग अलग गानों पर अपनी माताओं के सामने थिरके । इस कार्यक्रम में आई हुई बच्चों की माताओं के लिए भी अनेक खेल रखे गए थे,जिनको जितने के बाद उनको गिफ्ट भी दिए गए। इस मदर्स डे को सफल बनाने के लिए मैनेजमेंट द्वारा प्रिंसिपल श्रीमति ज्योति खरबंदा के साथ साथ सोनिया कंबोज व उनकी टीम का आभार व्यक्त करने के साथ माताओं को मदर डे का अर्थ समझाते हुए शुभ संदेश दिया गया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में बच्चों की माताओं ने पहुंचकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । लगभग 4 घंटे चले कार्यक्रम के बाद प्रिंसिपल श्रीमति ज्योति खरबंदा एवं मैनेजमैंट ने कार्यक्रम में आई सभी माताओं,स्कूली बच्चों एवं कार्यक्रम के इन्फ्रास्ट्रक्चर लीडिंग पर्सन श्री देवेश कुमार एवं धरमवीर का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
