करनाल -मंजी साहिब गुरुद्वारे की कमान HSGPC ने संभाली

0
43

करनाल || मंजी साहिब गुरुद्वारे की कमान HSGPC ने संभाल ली है। कब्जा लेने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि HSGPC के अधीन आने के बाद कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं में बड़ा फेरबदल होगा। जहां पहले हरियाणा के गुरुद्वारों का 35 प्रतिशत पैसा पंजाब वाली प्रबंधन कमेटी ले जाती थी, लेकिन अब वह सारा पैसा हरियाणा में ही लग पाएगा। HSGPC के सदस्य लाडी ने बताया कि हरियाणा सिख गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह की अगुवाई में कमेटी के 33 सदस्य बनाए गए हैं। जिन्होंने सबसे पहले तरावड़ी के गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में सेवा कार्य संभाला और उसके बाद करनाल मंजी साहिब गुरुद्वारा का कार्य संभाला है। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज को संभालने के लिए समय जरूर लगता है और पूरा सिस्टम तैयार करना पड़ता है। यह नहीं है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया और सीधे गुरुद्वारों में पहुंच जाए, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पूरे तरीके और सलीके से नियम व कानून बनाकर सेवा संभाली है। जिंडा ग्रुप द्वारा विरोध किए जा रहे विरोध के सवाल पर लाडी ने कहा कि कोई भी विरोध नहीं कर रहा है। झिंडा ग्रुप वाले सदस्य उनके साथ ही है। कुरुक्षेत्र में गुरुद्वारे पर कब्जा लेने के तरीके के सवाल पर लाडी ने कहा कि वे लोग गुरुद्वारे की चाबी नहीं दे रहे। उनका कहना था कि चाबी गुम हो गई है। इस वजह से उन्हें ताले काटने पड़े। अब गुरुद्वारों की व्यवस्थाओं में परिवर्तन आएगा, क्योंकि हरियाणा के गुरुद्वारों से 35 प्रतिशत पैसा पंजाब वाले ले जाते थे और 65 प्रतिशत में गुरुद्वारों की व्यवस्थाओं को संभाला जाता था, लेकिन अब 100 प्रतिशत पैसा हरियाणा के गुरुद्वारों में ही लगेगा।

धान की बोरियों से ओवरलोडिड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाईक को मारी टक्कर