
बाबैन(रवि कुमार): आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के उपाधक्ष गुरदेव सूरा ने कहा कि आम आदमी पार्टीने 2024 के आम चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सांसदडा. संदीप पाठक के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में घर-घर झंडा अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लाडवा विधानसभा में भी पार्टी कार्यकर्ता गांव दर गांव जाकर लोगों को पार्टी की जनहितैषी नीतियों से अवगत करा रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांव महुवाखेड़ी, संघौर, झंडौला, रामशरण माजरा व बाबैन में पार्टी का झंडा अपने-अपने घरों में लगाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की चर्चा और विरोध हर व्यक्ति सरेआम कर रहा है। भारतीय जीवन बीमा और अन्य बैंकों में निवेश करने वाले लोग आज काफी परेशान नजर आ रहे हैं, जो कि हाल ही में अडानी समूह के कारोबार में जो गिरावट नजर आई है उसका सीधा असर देश की अर्थ व्यवस्था को कमजोर करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और रोजगार के साधन दिन प्रतिदिन कम करने का काम कर रही है। जिसका सीधा उदाहरण हाल ही बजट में शिक्षा और मनरेगा जैसी योजना के बजट में भारी कटौती की गई।
सरकार आलू की फसल लेकर किसानों को दे 500 रूपए प्रति क्विटल मुआवजा : मेवा सिंह
