लाभार्थी प्रमुख सम्मेलन में लाभार्थियों को वितरित की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर चाबी

0
24

खेतों में काम करते समय हुई पति की मृत्यु पर महिला को दिए अनुदान के रूप में 5 लाख रूपये
लाडवा, 30 जून (नरेश गर्ग): भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाडवा के आलीशान पैलेस में लाभार्थी प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी व कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सैनी शिरकत की। इस लाभार्थी प्रमुख सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच परिवारों को घर की चाबी दी गई। इसके अलावा गांव बिंट निवासी महिला को 5 लाख का चेक वितरित किया गया महिला के पति की मृत्यु खेतों में काम करते समय हो गई थी सरकार की योजना के अनुसार उसे महिला को अनुदान राशि दी गई। इसके अलावा खेतों में काम करते समय दो उम्मीदवारों के हाथ की उंगलिया कट जाने के कारण उनको भी अनुदान राशि दी गई। इस लाभार्थी सम्मेलन में भारी संख्या में लाडवा विधानसभा के लाभार्थियों ने भाग लिया।
हरियाणा भाजपा के प्रदेश महामंत्री व लाडवा से पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने कहा कि पूरे हरियाणा में लाडवा नगर पालिका में सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए गए हैं। इसके लिए नपा अध्यक्ष साक्षी खुराना सहित अन्य अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उनहोंने कहा कि कांग्रेस ने सदा देश को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता देश का मान बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। 9 सालों में पीएम मोदी ने यह साबित किया है कि भारत एक महान शक्ति बनने जा रहा है। डा पवन सैनी ने कहा कि उनके समय में तो जूता उतरवाकर तलाशी ली जाती थी, तब हर भारतवासी अपने आपको शर्मशार महसूस करता था। आस्ट्रेलिया का राष्ट्राध्यक्ष मोदी को बोस कहकर संबोधित कर रहा है, यही बदलता हुआ भारत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने, सर्जिकल स्ट्राइक सहित विभिन्न मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के घर की रसोई में गैस सिलेंडर पहुंचाया, हर गरीब के घर शौचालय बनवाया, देश को साफ सुथरा बनाने की राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम शुरू की। उन्होंने पूर्व की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि 9 साल पहले कांग्रेस शासन में किसानों को ढाई-ढाई रुपये के चेक मिलते थे। आज हुड्डा साहब और उनके बेटे बड़ी-बड़ी बात करते हैं तो वे बताएं कि उन्होंने क्या कभी किसानों का बाजरा खरीदा, क्या कभी ईमानदारी और पक्षपात के बिना किसी को नौकरी दी। हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने का काम किया, उनकी सरकार ने हरियाणा को 24 घंटे बिजली देने का काम किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि बतान, एसडीम नसीब सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मेघराज सैनी, लाडवा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी कालड़ा, परमोद समालखा, ममता सैनी, राजू खुराना, दीपा सैनी, राजकुमार सैनी, मंडल महामंत्री अरुण सैनी, सरदार साधू सिंह, जिला महामंत्री जसविंदर सिंह, डीएसपी तरुण कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।