गांव सुनारियों में किसानों की बैठक लेते हुए हार्टीकल्चर कन्सलटैंट कपिल कुमार

0
19

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीब जरूरतमंदों को सबल बनाया : डॉ. गणेश दत्त
बाबैन(रवि कुमार): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सुशासन विभाग के सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि 2014 में जब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की बागडोर सम्भाली तभी से भ्रष्टाचारमुक्त सुशासन के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक तौर पर कमजोर गरीब, जरूरतमंदों को सबल बनाने का काम किया हैं। कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न पैंशन में वृद्धि की गई और कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की और अनेक ऐसी विकास योजनाएं शुरू की जिससे प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय में बढोतरी हुई है। डॉ. गणेश दत्त बाबैन क्षेत्र के गांव संघोर में मिशन 2024 जनसम्पर्क अभियान भाजपा की बात के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी कथनी और करनी को पूरा करने का कार्य किया जिससे 15 मई के बाद से बुढापा पैंशन धारकों को 250 रूपये की बढोतरी के साथ-साथ 2750 रूपये मासिक पैंशन मिलेगी। सरकार की योजनाओं से प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 295685 रूपये हो गई है जो कि कांग्रेस के 2014 तक के कार्यकाल तक 135007 रूपये मात्र थी। 2014 तक हुड्डा सरकार के कार्यकाल में आंगनवाडी कार्यकर्ता का मानदेय 4 हजार रूपये मिलता था, वह भी अब करीब तीन गुणा बढकर 11401 रूप्ये हो गया है। सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढोतरी हुई क्योंकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में क्रमश: 14 हजार व 16 हजार रूपये मिल रहा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अन्तर्गत सरकार ने मिड-डे-मील के बजट को 384 करोड से बढाकर 661 करोड रूपये किया है जिससे 14409 प्राईमरी स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा होगी। सरकार गरीब, मजदूर, किसान हितैषी है। किसान सम्माननिधि योजना से करोडों रूपये किसानों के खातों में आए और श्रमयोगी मानधन योजना, स्वामित्व योजना व स्वनिधि योजना का लाभ आधुनिक प्रोद्योगिकी के कारण सम्भव हुआ हैं। इस अवसर पर राजकुमार बेदी, विनोद शर्मा, जयपाल, बलिन्द्र, श्याम लाल, राजबीर, रामेश्वर, लवली सहित अनेक गांववासी उपस्थित रहे।