भारत स्कूल में दसवीं व बारहवीं में अब्बल रहे बच्चों को किया सम्मानित

0
11

बाबैन(रवि कुमार) : भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सी.बी.एस.ई की परीक्षा में 10 वीं कक्षा में अव्वल आए बच्चों को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष में विद्यालय में उनके सम्मान हेतु एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम आए पारुल पुत्री श्री बीरबल, द्वितीय स्थान पर यशिका पुत्री श्री हरीश कुमार व तीसरे स्थान पर आए तुषार पुत्र श्री भूषण कुमार , जतिन पूत्र राजीव कुमार, नितिन और गार्गी जिन्होंने  चौथा स्थान प्राप्त किया को आमंत्रित किया गया । दसवीं कक्षा के अतिरिक्त 12वीं कक्षा के कॉमर्स व आट्र्स  के बच्चों को जिन्होंने प्रथम,  द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स स्ट्रीम में नवनीत पुत्री श्री तख्त सिंह ने प्रथम, कशिश जिंदल पुत्री श्री संजय जिंदल ने द्वितीय और जतिन पुत्र श्री अनिल कुमार जी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।आट्र्स स्टीम  हरमन पुत्री श्री छबेज सिंह ने प्रथम स्थान,  महक पुत्री श्री पवन कुमार जी ने द्वितीय और केशव पुत्र श्री संजय कुमार जी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना व अपने शिक्षकों के साथ -साथ अपने परिवार वालों का नाम रोशन किया। इस सम्मान समारोह में बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए स्कूल के प्रधान कैलाशो सैनी जी व चेयरमैन ओम नाथ सैनी और स्कूल प्रिंसिपल सुनीता खन्ना अपने स्टाफ  सहित उपस्थित रहे और बच्चों को स्मृति चिन्ह के साथ नकद -राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने बच्चों की सराहना करते हुए पीठ थपथपाते हुए कहा कि बड़े गौरव की बात है कि बच्चे अपनी लगन व मेहनत और बड़ों के आशीर्वाद से इस सफलता के हकदार बने । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार सफलता की उम्मीद जताई।