
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): डा. आशुतोष कुमार की भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक की नियुक्ति पर शाहाबाद में जीटी रोड़ पर स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कलसाना ने डा. आशुतोष की नियुक्ति पर महामहिम राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया। सुभाष ने बताया कि डा. आशुतोष कुमार संगठन में हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष से लेकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। उन्होंने कई वर्षों तक विदेशो में अध्यापन का कार्य किया। कलसाना ने बताया कि डा. आशुतोष वर्तमान में एनआईटी कुरुक्षेत्र में कम्प्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अपने विषय मे सैंकड़ो शोध प्रकाशित कर चुके है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 156 रिसर्च पेपर प्रकाशित कर चुके है। उनके मार्गदर्शन में अध्ययन कर चुके अनेकों छात्र आज देश-विदेश में एक अलग पहचान बना चुके है। महामहिम राष्ट्रपति ने डा. आशुतोष की कार्यकुशलता को देखकर उन्हें भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल के निदेशक पद पर नियुक्ति की है। डा. आशुतोष कुमार ने कहा कि सुभाष कलसाना समाज सेवा के कार्यो में निरन्तर अपना योगदान देते रहते है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरेंगे तथा संस्थान और छात्रों की भलाई हेतु कार्य करेंगे। उन्होंने सम्मान समारोह के लिए सुभाष कलसाना का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राणा, डा. बिजेंद्र, घामा सिंह, रमेश शास्त्री, सुशील टिवाणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत बाछल, परमजीत शर्मा, दिनेश राणा, गंगाधर शर्मा, पुष्पेंद्र अत्री, डा. आनंद कुमार, विकास शर्मा, मनदीप अटकान, कुलदीप बडोला, श्याम रावत, गौरव सैनी आदि मौजूद थे।
