करनाल में होगा ऐतिहासिक अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन

0
34

अग्रवाल महिला संगठन की बैठक हुई संपन्न
करनाल || करनाल में अग्रवाल महिला संगठन की बैठक अग्रवाल धर्मशाला भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन की प्रधान गौतम जैन ने की। इस अवसर पर करनाल में 19 मार्च को जैन गल्र्ज स्कूल में होने वाले अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। श्रभ्मती त्ैन ने बताया कि जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 19 मार्च को अग्रवाल युवकयुवती पचिय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें हरियाणा उत्तरपद्रेश दिल्ली तथा आसपास के राज्यों से अभिावक अपने विवाह के लायक बच्चों के साथ भाग लेंगे। आज जब विवाह समारोह में विचोलियों की भूमिका समाप्त हो रही हैं। ऐसे में युवकयुवती परिचय सम्मेलन रिश्तों के लिए एक अनुरूप मंच बनता जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को अपने बच्चें को परिचय सम्मेलन में लेकर आना चाहिए। इस अवसर पर अनीता गुप्ता ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अनामिका जैन सोनिया जिंदल, रेनू कुच्छल, सुमन जैन, नीलम, अनीता रीना मित्तल, उर्मिल गोयल, मंजू, वर्तिका, कृष्णा , पूनम, सुनीता उपस्थित रहे।