
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): शुक्रवार को आइंस्टाईन इंटरनैशनल स्कूल में डांस टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने सिंगिंग,डांस, डॉयलॉग डिलीवरी,क्रिएटिव राइटिंग, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री और स्टैंड-अप कॉमेडी के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल की डायरेक्टर दीपाली सिंघल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के माध्यम से विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा बाहर निकलती है जो भविष्य में उन्हें हर चुनौतियों का सामना करने में सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी उनकी प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वह अपनी नृत्य, गायन, लेखन जैसी प्रतिभाओं को निखार सके। स्कूल की उपप्राचार्या संध्या वर्मा ने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
