भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा ने लगाया शिविर, रक्त का बताया महत्व
करनाल। भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा के द्वारा अनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच शिविर अध्यक्ष प्रियंका काठपाल की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 में लगाया गया। इस शिविर में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। डॉ भावना चौधरी ने इस शिविर में अपनी टीम के साथ शिरकत की और छात्राओं के रक्त की जांच की। कुल 64 छात्राओं के रक्त की जांच की गई जिसमें 15 से 20 छात्राओं का रक्त 7 से 9 ग्राम व अन्य छात्राओं का 9 से 11 ग्राम के मध्य था। छात्राओं को रक्त की महत्ता, इसके शरीर में कम होने से नुकसान व इसे कैसे पूरा किया जाए, इसके प्रति जागरूक किया गया। शिविर के अंत में विधालय की शिक्षिकाओं व अन्य महिला सहकर्मियों ने भी रक्त की जांच करवाई। इस तरह रक्त जांच करवाने वाली छात्राओं व महिलाओं की कुल संख्या 74 रही। इस शिविर में विधालय के प्राचार्य प्रमोद वर्मा शिक्षिकाओं वीनू मल्होत्रा, वीना गुप्ता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में उपाध्यक्ष प्रभा शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद नागपाल, सह- सचिव राकेश अरोड़ा व महिला संयोजिकि निधि गुलाटी ने सहभागिता दी। शिविर के अंत में अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने डॉ भावना चौधरी व उनके सहायक रवि का धन्यवाद किया।