
समाजसेवी संदीप गर्ग ने गांव गुढ़ा में जरूरतमंद लोगों को वितरीत किया खाना
बाबैन,18 जुलाई(रवि कुमार): स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लगभग गत दस दिनों से पूरे देश में भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा आ खड़ी हुई। जिसके कारण सारा जनजीवन अस्त होने के साथ-साथ रोटी, पानी व दवाइयों आदि के भी लाले पड़ गए हैं। समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राशन, पानी व दवाइयां नि:शुल्क वितरित कर बाढ़ ग्रस्त लोगों की सेवा का संकल्प लिया हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं के पदाधिकारी व गांवो के कुछ लोग आपस में भी दिन-रात लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उन्हें रोटी पानी व दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हंै। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह ऐसी प्राकृतिक आपदा के समय अपने सारे मतभेद भुलाकर और राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ ग्रस्त लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता करें। उन्होंने आज के अपने कार्यक्रम में गांव गुढ़ा आदि में अपनी टीम के सदस्य ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश पवार, गांव गुढ़ा सरपंच सुरजीत सिंह, गांव संभालखा सरपंच सोहन लाल, राहुल सैनी टाटकी, रानी देवी, सलमा देवी, परमजीत, रहमान, सत्या देवी, राजशाहा, मीना देवी, बबली, सलमान, बिना देवी, नूरदिन, खलील, गोवर्धन आदि के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों में राशन, पानी की बोतलें व दवाइयां आदि वितरित की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वह हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। वहीं जरूरतमंद लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।
