
बाबैन (रवि कुमार) : गांव छपरा में विकास कार्य न होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्यापक हो रहा है। ग्रामीण सौरभ छपरा, विनित सैनी, सुखविन्द्र सैनी, सोहन लाल, बिन्द्र, विक्रम कश्यप, रिंकू कुमार, सारिफ अली व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सरकार व प्रशासन गांव के विकास कार्य करने में विफल साबित हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव छपरा की फिरनी की ग्रांट 2014 में 28 लाख रूपए मजंूर हुए थे लेकिन भाजपा सरकार का सत्ता में आने के बाद गांव छपरा की फिरनी की ग्रांट वापिस चली गई थी। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा सरकार व प्रशासन के बार बार गुहार लगाने के बावजूद गांव की फिरनी नही बनाई गई। जिसे चलते ग्रामीणों के द्वारा अपने घर के सामने अपने नीति कोष से गली को खुद बनाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में गलीयों का बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को गांव के विकास कार्यो की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि गांव को भी शहर जैसी सुविधांए दी।
गांव छपरा में गली ने बनने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष
