
इन्द्री(विजय काम्बोज ) महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन की अध्यक्षता में खंड के गांव गढीबीरबल में ब्लाक स्तर पर पोषण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पोषण पखवाडा कार्यक्रम में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी ने अपने गीतों एवं भजनों के माध्यम से महिलाओं को पौष्टिïक आहार, बीमारियों से बचाव के समय पर टीके लगवाने, हरी सब्जियां, मौसमी फलों का प्रयोग, मोटे अनाजों, के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ गांव की सरपंच रेखा रानी एवं महिलाओं ने भाग लिया।
पखवाडा कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान खंड की सभी आंगनवाडी केन्द्रों में स्वस्थ बालक व बालिका स्पर्धा आयोजित करवाया जा रहा है, जिनमें उनकी शारीरिक, मानसिक, वजन व लम्बाई जैसी गतिविधियों का आकंलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पखवाडा कार्यक्रम में मोटे अनाज, दूध-दही, स्वच्छ पानी, दलिया व खिचडी इत्यादि के सेवन से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोटे अनाज में सर्वाधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए मोटे अनाज को अपने आहार का हिस्सा अवश्य बनाएं। पखवाडा कार्यक्रम में पेठे की सब्जी, दालों इत्यादि की रेपसी भी बनाई गई।
पोषण पखवाडा कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी के बेहतरीन कलाकारों ने अपने भजन व गीतों के माध्यम से महिलाओं को पोषण पखवाडा के बारे और महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, विवाह शगून योजनाओं के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी। ड्रामा पार्टी के कलाकारों द्वारा सुनाए गए गीतों को महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता से सुना और कलाकारों की प्रशंसा की।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लाक प्रोजेक्ट असिस्टैंट साक्षी व सुपरवाईजर रजनी, आंगनवाडी वर्कर सुदेश कुमारी, कमलेश रानी, राजेश्वरी, कृष्णा देवी, बीरमती, प्रिंयका देवी, नीतू देवी, पिंकी अन्नु सहित गांव की महिलाएं भी उपस्थित रही।
