समुदायिक स्वास्थ केंद्र कुंजपुरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

0
66

इन्द्री(विजय काम्बोज)  समुदायिक स्वास्थ केंद्र कुंजपुरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सन्दीप अबरोल ने विधायक रामकुमार कश्यप का स्वागत किया और उनको मलेरिया, डेंगू, टी0बी0 कन्या भ्रूण हत्या एवं तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम रोकथान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मेले में दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पूर्ण रूप से कार्य करने कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार कश्यप ने सिविल सिर्जन योगेश शर्मा व डा संदीप अबरोल के कार्य की सराहना करते हुए अपने तजुर्बे के अनुसार योगा व आयुर्वेद के बारे में बताया व विभाग में कार्यरत डॉ. मनीषा फोगट, पूनम  एएनएम पंकज, एनएम प्रवेश शर्मा, एमपीएचडब्लू पूनम, आशा, राधा, आशा व मधु आशा को उनके अच्छा कार्य के लिए सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मेले में उप सिविल सर्जन (फैमिली प्लानिंग) डॉ. सीनू  व उप सिविल सर्जन (मलेरिया) अनु शर्मा व उप सिविल सर्जन (स्कूल हेल्थ) डॉ. कैलाश एवं उप-सिविल सर्जन टी0बी0 (डॉ. सिम्मी) का मेले में विशेष तौर से सहयोग रहा। मेले मे  डॉ. विनीत सैनी, डॉ. मनीषा फोगाट, डॉ. विनोद कम, डॉ. ओमपाल सैनी व डॉ. कर्मबीर सर्जन व डॉ. आशुतोष आई सर्जन ने अनेकों तरह के 267 मरीजों को देखा और दवाईया दी। मेले में 80 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस मेले का उपलक्ष्य सीएचसी कुंजपुरा में लोगों को जागरूक करना और इसका उद्देश्य गाँव गाँव में स्वास्थ्य सेवाए पहुंचना सुनिश्चित करना है। डॉ. प्रदीप कुमार परिक पीएचसी घीड़ तथा डॉ. माला  पीएचसी मधुबन, डॉ. पंकज कम्बोज का विशेष सहयोग रहा।