स्वास्थ्य जांच शिविर 30 को

0
31

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): किशनगढ़ रोड़ स्थित संजीवनी अस्पताल में 30 अप्रैल को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया अस्तपाल के प्रबंधक डा. एचके धीमान ने बताया कि शिविर में किडनी व शुगर रोग विशेषज्ञ डा. निखिल पाठक, दंत चिक्तिसक डा. श्वेता आनंद, फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डा. सत्यम गर्ग लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें। इसके अलावा शिविर में ब्लड शुगर, ईसीजी व ब्लड प्रैशर की नि:शुल्क जांच की जाएगी व जनरल बीमारियों संबंधी मुफ्त परामर्श दिया जाएगा।