आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रम्बा में आयुष हेल्थ कैंप में लोगों के  स्वास्थ्य की गई जाँच 

0
62

इन्द्री(विजय काम्बोज)  आयुष हरियाणा के  महानिदेशक  आदेशानुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल के मार्गदर्शन में डॉ राम अवतार सिंह द्वारा आज आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रम्बा में आयुष हेल्थ कैंप लगाया गया।कैंप का मुख्य उद्देश्य गांववासियों के वजन, बी पी , हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाई व  खान पान संबंधी परामर्श देना  रहा। बीपी व शुगर के मरीजों को अर्जुन छाल,गिलोय,गोखरू, सदाबहार व अश्वगंधा के प्रयोग बताए गए।
डा राम अवतार सिंह ने  उपस्थित जनों को उनकी प्रकृति बतलाई  व उसी के आधार पर खान पान, दिनचर्या व व्यायाम क्रिया भी समझाई।उन्होंने बदलते मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े एकाएक बंद ना करने ,दही न खाने और दिन में ना सोने की सलाह दी।उन्होंने सभी को अपने आस पास औषधीय पौधे लगाने एवं साफ सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया । आयुष योग सहायक अंकित  ने रोगानुसार योगासन व स्वस्थ जीवन के लिए प्राणायाम का उत्तम अभ्यास करवाया। कैंप में लोगों ने 35 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर  सुषमा, डॉ पूजा, शिमरजीत कौर गांव की आशा वर्कर्स सुदेश ,अनीता ,कविता तथा सुदेश  व विक्रम मौजूद रहे |