
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): रोटरी क्लब द्वारा सिद्धार्थ अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में यूएसवी प्राईवेट लि. व क्यूएमएस मैडिकल एलाईड सर्विस लि. द्वारा डाइबिटिज टैस्ट नि:शुल्क किए गए। यह टैस्ट सिद्धार्थ अस्पताल के संचालक डा. दीपक शर्मा की देख रेख में किए गए। डा. दीपक शर्मा ने लोगों को नियमित रूप से स्वास्थ जांच करवाने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि डाइबिटिज की बीमारी अत्याधिक तनाव के कारण बढ़ती है और इसका सीधा असर व्यक्ति की किडनियों पर पड़ता है। इसीलिए शुगर के मरीजों को तनाव मुक्त रहना चाहिए। रोजाना सैर व व्यायाम करना चाहिए। रोटरी क्लब के प्रधान महेश गोयल ने बताया कि शिविर में 216 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर आशुतोष गर्ग, डा. आरएस घुम्मन, पूर्व प्रधान राजकुमार गर्ग, एसएस खुराना, विरेन्द्र ठकराल, गगन सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।
