
इन्द्री ।। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में कक्षा 10वीं और 12 वीं के टॉपर छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर मैडल देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब की बार के परीक्षा परिणामों में कक्षा 10 वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके निशांत ने प्रथम, कृति ने 91.4 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान, आशिया ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान और कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में 93.2 अंक प्राप्त करके कामना और साक्षी ने पहला स्थान, योगेंद्र ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा, प्रांशु ने 85.4 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में रितिका ने प्रथम, मुस्कान ने दूसरा, खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आर्ट में शिवानी ने प्रथम, स्वाति देवी ने दूसरा और सोनाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यकम में साइंस और कॉमर्स का शत प्रतिशत लाने के लिए गणित प्राध्यापिका पूजा, फिजिक्स प्राध्यापक संदीप और विकास मित्तल, केमिस्ट्री प्राध्यापक सुभाष, बायोलॉजी प्राध्यापक शिवदत्त, गणित प्राध्यापक मनीष कुमार, कॉमर्स प्राध्यापिका सचिन को मेडल डाल कर सम्मानित किया। शानदार परीक्षा परिणामों के लिए प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों के द्वारा की गई मेहनत की प्रशंसा करते हुए बताया कि विद्यालय के सभी अध्यापक विद्यालय के समय के अतिरिक्त भी कक्षाएं लगा कर बच्चों को पढ़ाते रहे। यह इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय का कक्षा 12 वीं का परिणाम इतना शानदार रहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी और सभी स्टाफ सदस्य बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों, उनके अभिवावकों को प्रधानाचार्य और स्टाफ सदस्यों ने मिठाई खिला कर मुँह मीठा करवाया। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य ने ग्राम सरपंच रेखा मंढान, समाज सेवी प्रिंस मंढान, एसएमसी प्रधान सतपाल सिंह, सभी पंचायत सदस्यों सहित सभी अभिभावकों और ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया।
