
प्रदेश के हर जिले में महिला थाना खोलकर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के प्रति कदम उठाया
बाबैन, 22जून (रवि कुमार): भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा बाबैन में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र जिले से भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी व मुख्य वक्ता के तौर पर करनाल से मेयर रेनू बाला गुप्ता ने शिरकत की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई भी एक ऐसा काम नहीं है जो यह कह सके कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अच्छा किया है। कॉन्ग्रेस विभाजन और बहकावे की राजनीति करती आई है, इसलिए बिखराव की राह पर है। हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं ने अपनी-अपनी राजनीति की दुकान खोली हुई है। उन्होंने जनसमूह के सामने मोदी सरकारी की योजनाएं और उपलब्धियां गिनवाई। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने कहा कि मोदी सरकार में मूलभूत सुविधाओं की होम डिलवरी हो रही है। कांग्रेस के समय गैस सिलेंडर के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती थी फिर भी सिलेंडर नहीं मिलता था। आज घरों में सिलेंडर पहुंच रहे हैं और गरीबों को उज्जवला योजना के तहत फ्री सिलेंडर दिए जा रहे हैं। हर घर नल से जल पहुंच रहा है। मोदी सरकार ने शौचालय बनवाकर माताओं-बहनों का सम्मान दिया है। पानीपत की भूमि से प्रधानमंत्री मोदी ने झोली फैलाकर बेटियों की भीख मांगी थी, ताकि बेटियों की संख्या का अनुपात बढ़ सके। आज उसी का असर है कि हरियाणा में बेटियों की संख्या एक हजार पर 950 तक हो गई है। प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं। अयोध्या में जनवरी 2024 में भगवान श्रीराम का मंदिर का उद्घाटन हम देखेंगे। हमने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को टूटते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि धारा-370 को कोई नहीं हटा सकता। कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाते हुए पवन सैनी ने कहा कि कांग्रेसी बताएं कि राम लला को बाबरी मस्जिद में किसने रखा और उसके बाद किसने टेंट में बैठाया। राम मंदिर निर्माण के खिलाफ अदालत में 21-21 वकील किस पार्टी ने खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच और उसकी झूठ को जनता अब भली भांति समझ चुकी है। मुख्य वक्ता मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना। जिस इंग्लैंड ने कभी भारत पर शासन किया और वे कहते थे कि भारत के लोग शासन नहीं चला पाएंगे। आज उसी देश के प्रधानमंत्री को रोते हुए और इस्तीफा देते हुए हमने देखा। उन्होंने कहा कि यही बदला हुआ भारत है कि एक भारतीय आज इंग्लैंड की सरकार चला रहा है। 2024 का समय मोदी और भाजपा का है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि जो अच्छा काम करता है उसे मौका जरूर मिलना चाहिए। सफल सम्मेलन के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया । मोदी सरकार से पहले यानी 2014 से पहले हमारी माताएं बहने अपनी सुरक्षा और इज्जत दांव पर लगाकर सुनसान जगह पर सोच के लिए जाती थी । जिसके कारण बीमार भी पड़ जाती थी । मोदी सरकार ने देशभर में लगभग 11 करोड़ शौचालय बनाकर इज्जत घर बनाकर बहनों को खुले में शौच से मुक्त कराया ।2014 से पहले माताएं बहने रसोई में दुआ के कारण आंखें खराब कर लेती थी सांस की बीमारी लग जाती थी गर्मी और बरसात के दिनों में रोटी सब्जी बनाने में जो परेशानी आती थी आपसे ज्यादा कौन जान सकता है । सभी घरों में बरसात के दिनों में गोबर के उपले जिनको वह से कहते हैं वह भरे रहते थे मोदी जी ने सरकार बनाते ही सभी की रसोइयों को दुआ से मुक्त करने का काम किया । उज्जवला योजना के तहत 12 करोड़ कैश के कनेक्शन दिए गए । मैं बड़े गर्व से कह सकती हूं आज आप जो यह उपस्थित है सभी के घर में रसोई गैस उपलब्ध है केवल फोन करने की देर है गैस वाला गैस सिलेंडर लेकर घर छोड़कर जाता है । भाजपा जिला अध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप व नेत्री ममता सैनी महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप इतनी गर्मी में मेरे बुलावे पर यहां पहुंचे मेरा निमंत्रण स्वीकार किया है मैं आपका चरणों में नमन करके आपका कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूं। इस अवसर पर पशुधन के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुल्तान अजराना, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप सांगवान, धूम्मन सिंह किरमच, बीसी मोर्चा के अध्यक्ष फूल सिंह, बाबैन मंडल अध्यक्ष जसविंदर सिंह, ओमवीर लैलर, देवेंद्र अंटेडी, भीम सिंह बेरथला, महिला मोर्चा की जिला सचिव रीना सैनी , लाडवा नगर पालिका की चेयर पर्सन साक्षी खुराना, जिला अध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप कौर कश्यप, सकुंतला शर्मा, प्रदेश सचिव रेखा बाल्मीकि , रेनू खुंगर, शशि सैनी, चंद्रकांता, ज्योति, निशा महेश्वरी सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
