जेके गीता गुरूकुल रंबा में सुख शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया

0
34
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| जेके गीता गुरुकुल रंबा में स्कूल के सरंक्षक स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के निर्देशानुसार व गुरुकुल के सीईओ डॉ. एम.सी कश्यप की देखरेख में बुध पुर्णिमा के अवसर पर गुरुकुल के बच्चों की  सुख समृद्धि व् बुद्धि विकास  के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडित रामफल शास्त्री जी द्वारा मंत्र उच्चारण कर विधिवत रूप से हवन का आयोजन व समापन किया गया। गुरूकुल के डायरेक्टर डॉ नरेंद्र कुमार राय व गुरुकल के शिक्षक  शिक्षिकाओं  द्वारा हवन यज्ञ  में आहुतियां डालकर हवन प्रकिया में भाग लिया गया। सभी ने गुरुकुल की सुख समृद्धि की कामना की। हवन के बाद डा. राय द्वारा हवन यज्ञ का मानव जीवन में पडऩे वाले प्रभावों का उल्लेख किया गया। इस मौके पर प्रभजीत कौर, मीनाक्षी, हिमांशी, महक रानी व राजेश कुमार सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।