
इन्द्री(विजय काम्बोज) गांव नंदी खालसा स्थित माता बाला सुंदरी के मंदिर में चल रही पंद्रह दिवसीय पुजा-अर्चना के बाद मंदिर में हवन-यज्ञ कर पुजा संपन्न की गई। इस मौके पर अचार्य सचिन शर्मा द्वारा मंत्रोउच्चारण कर हवन-यज्ञ करवाया गया। गांव की ओर से प्रतिनिधि के रूप में पुर्व सरपंच प्रवीण मंढाण ने हवन-यज्ञ में आहुतियां डालकर हवन को संपन्न करवाया। हवन-यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा कन्यापुजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
आचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि प्रत्येक नवरात्रों में माता बाला सुंदरी का पुजन किया जाता है जिसमें ग्रामीणों द्वारा रोजाना माता की पुजा की जाती है। उन्होने कहा कि आष्ठमी के दिन गांव में मेला लगाया जाता है, ग्रामीणों द्वारा गांव की सुख-समृद्धि के लिए माता बाला सुंदरी की पुजा करते है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों आस्था है कि जो भी मनोकामनाएं माता से मांगते है वह पुर्ण होती है। इस मौके पर सरपंच रमेशचंद, जगदीप नरवाल, शिवकुमार शर्मा, जितेंद्र मढाण, रोशन लाल, श्रीराम, संदीप शर्मा, गोरव शर्मा, राहुल गोयल, आदिमौजूद रहे।
